नई दिल्ली : डेरा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद हरियाणा में फैली हिंसा के मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए खट्टर ने कहा कि मैंने कोर्ट के आदेशों का पालन किया था और जिसे इस्तीफा मांगना हो मांगता रहे।
खबरों के अनुसार खट्टर दिल्ली पहुंचे और पूरे मामले में अमित शाह को रिपोर्ट सौंपी। मुलाकात के बाद बाहर आए खट्टर से जब पत्रकारों ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर सवाल किए तो खट्टर ने कहा कि पूरे राज्य में अब शांति है और हमने इसे ठीक से संभाला। मैंने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है।
इसके बाद जब विपक्षी दलों द्वारा इस्तीफा मांगे जाने की बात उठी तो खट्टर बोले की जिसे इस्तीफा मांगना है मांगता रहे। हमने अपना काम किया है और इससे संतुष्ट हैं। बता दें कि राज्य में हुई हिंसा में 32 लोगों की जान चली गई थी वहीं कई घायल हुए थे। इसके बाद से ही खट्टर विपक्ष के निशाने पर थे। खट्टर ने खुद भी घटना के बाद जो चूक हुई उसे माना था।