खंडवा : प्रधानमंत्री के जन्म दिन को पूरा देश सेवा दिवस के रूपमें माना रहा है इसी सिलसिले में खंडवा के सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह चौहान भी खंडवा पहुंचे उन्होंने सेवा दिवस पर स्वच्छता का सन्देश देते हुए स्वच्छता पर आधारित गीत गया और शहर के सड़को पर झाड़ू लगा कर स्वच्छता का सन्देश दिया। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए पेट्रोल की कीमतों से जुड़े सवाल के जवाब के कहा की पेट्रोल हमारे देश का उत्पाद नहीं हैं। फिर भी सरकार इस की कीमतों को कम करने के प्रयास कर रही है।
खंडवा के सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नन्द कुमार सिंह चौहान सेवा दिवस के अवसर पर खंडवा पहुंचे। उन्होंने पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए स्वच्छता पर आधारित गीत ” करना है सफाई ” भी गया। प्रदेश अध्यक्ष श्री चौहान ने सेवा का सन्देश देते हुए शहर की सड़कों पर सफाई भी की। उन्होंने स्थानीय बस स्टेशन पर झाड़ू लगाई और अपने हाथों से कचरा उठाया इस मौके पर बीजेपी के नेता ,विधायक और महापौर के साथ ही बड़ी संख्या में सफाई कर्मी भी मौजूद थे। उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी के स्वच्छता अभियान को पीएम मोदी ने फिर से जिन्दा किया है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पेट्रोल हमारे देश का उत्पाद नहीं है लेकिन सरकार भी बढ़ते दामों से चिंतित है कोई न कोई रास्ता जल्द ही निकलेगा।