खंडवा, खालवा:आदिवासी विकास खण्ड खालवा से 40 किलोमीटर दूरस्थ वन ग्राम सोनपुरा(झारिखेड़ा)में मंगलवार को प्रातः10 बजे नाले की मिट्टी धंसने से चार बच्चों की मौत हो गईं।
वनपरिक्षेत्र व खालवा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार चारो बच्चे नहाने के लिए नाले में गए। जहाँ संतोष पिता नानकराम(12)अनिल पिता पापाराम(12)सुशील पिता पापाराम(8) व समोती पिता राणाजी (8)की नाले किनारे मिट्टी धंसने से मौका स्थल पर ही मौत हो गईं।
वन विभाग के परिक्षेत्र अधिकारी उत्तमसिंग सस्तिया ने बताया कि चारों बच्चे रंगाई पुताई के लिए नाले किनारे गुफा नुमा जगह में गए थे तभी अचानक ऊपरी मिट्टी के गिरने से ये हादसा हुआ हैं।
हमने आगामी कार्यवाही के लिए खालवा पुलिस को पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया हैं। जहां सूचना मिलते ही खालवा थाना प्रभारी ब्रजेन्द्र सिंह चौहान,आरक्षक मुबारिक खान अपनी टीम के साथ तत्काल मौका स्थल पर पहुंचे।