डिंडोरी : मेहेंडवानी विकास खण्ड के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा कठोतिया के एक चपरासी पर आरोप है कि बैंक के चपरासी मुकेश साहू के द्वारा पहले तो पासबुक देने के लिए मुर्गा ओर पाँच सौ रुपये ले लिए और जब खाता धारक पहल सिंह ने अपना पासबुक देखा तो उसके 16000 हजार रुपये पार हो चुके थे।
जो कि उसने दिनांक 18-11-2016 को नगद जमा किया था। शिकायत में बताया गया कि चपरासी ने खाता धारक पहल सिंह के खाता क्रमांक 3929747672 से दिनांक 14-12-2016 को 6000 / दिनांक 27- 12- 2016 को 6000 ओर 12 – 01 -2017 को 4000 निकाले है। जिसकी शिकायत बैंक के शाखा प्रबंधक से की गई।
जब निकली गई रुपयो की पर्चियों को प्रबंधन ने देखा तो उसमें खाता धारक के हस्ताक्षर नही थे पर मैनेजर द्वारा पहल सिंह को कुछ दिन बाद बैंक आने को कहा गया। उसके बाद कई बार बैंक के चक्कर काटने के बाद भी जब निकाले गए रुपयो का समायोजन नही हुआ है और न ही बैंक के चपरासी पर कोई कार्यवाही पहल सिंह ने इसकी मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।
अब इस मामले में पुलिस जाँच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है।
@दीपक नामदेव