अमेठी: जनपद के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के गांव सोनारी कनु निवासी दिव्या की जहरीले जन्तु के काटने से मौत हो गई छात्रा मंगलवार सुबह शौच के लिए खेतों की ओर गई थी इसी दौरान किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया गांव के लोगों का कहना है कि अगर छात्रा के घर में शौचालय हो तो शायद बिटिया की जान नहीं जाती।
कैसे घटी ये दर्दनाक घटना-
मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनारी कनू गाव का है दरअसल सोनारी कनु गाव निवासी श्याम लाल की 12 वर्षीय पुत्री दिव्या शौच करने खेत पर गयी हुई थी, जहां पर उसे किसी जहरीले जन्तु ने काट लिया दर्द के मारे चिल्लाते हुए दिव्या ने घर पहुँच कर अपने परिजनों को किसी जन्तु द्वारा काटने के बारे में बताया परिजनों ने स्थानीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया जहाँ दिव्या की मौत हो गयी इस हादसे से परिजन सदमे में है।
वास्तव में दिव्य बेटी थी ‘दिव्या’ –
दिमाग से बेहद तेज और जज्बा रखने वाली दिव्या की मौत के बाद घर में सन्नाटा पसरा हुआ है वहीं बेटी के गम ने परिजनों को तोड़कर रख दिया है उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि वह रुपये खर्च कर शौचालय का निर्माण करा सकें।
रिपोर्ट@राम मिश्रा