गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल को गुजरात की स्थानीय अदालत ने बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने हार्दिक पटेल का गैर जमानती वारंट रद्द कर दिया है। उन्हे 5000 रू के बोंड पर ज़मानत दी गई है।
बता दें उनके खिलाफ साल 2015 के एक मामले में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। 2015 में बीजेपी नेता ऋषिकेश पटेल के कार्यालय पर हार्दिक पटेल के समर्थकों ने हमला किया था, इसी मामले पर कोर्ट ने बुधवार को यह वारंट जारी किया।
पटेल के वकील ने हार्दिक की अदालत में पेशी से छूट की मांग की थी जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था। हार्दिक ने बुधवार रात को कहा था, ‘अगर पुलिस मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो मैं आत्मसमर्पण को तैयार हूं।’ हार्दिक अदालत में अपने 5 सहयोगियों के साथ पहुंचे थे।