Main Shiv ka bhakt hoon, sachaai mein believe karta hoon. BJP jo bhi bole main apni sachaai mein believe karta hu: Rahul Gandhi in #Gujarat‘s Patan pic.twitter.com/gxVzuaYNNM
— ANI (@ANI) November 13, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को गुजरात के पाटन पहुंचे और यहां मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। मंदिर-मंदिर जा रहे राहुल ने बीजेपी की ओर से उठ रहे सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं शिव का भक्त हूं और मुझे फर्क नहीं पड़ता, बीजेपी जो भी कहे। इससे पहले राहुल ने मेहसाणा के पास बहुचरा जी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।
पाटन पहुंचकर राहुल मीडिया से मुखातिब हुए। यहां मंदिरों में दर्शन से जुड़े सवालों पर उन्होंने कहा, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास करता हूं। बीजेपी जो भी बोले, मैं अपनी सच्चाई में विश्वास करता हूं।’ राहुल ने यह बयान उनके मंदिर जाने पर उठ रहे सवालों के संदर्भ में दिया। राहुल इससे पहले गुजरात में कई मंदिरों में जाकर पूजा और दर्शन कर चुके हैं।
राहुल पर निशाना
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भूपेंद्र यादव ने कहा, ‘कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी मंदिरों में जा रहे हैं और पूजा कर रहे हैं, यह संस्कृति का हिस्सा है और अच्छा भी है। हालांकि यह प्रवृत्ति अपने आप आती है और यह सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहना चाहिए।’
Star campaigner of Congress Rahul Gandhi is visiting temples & offering prayers which is good as it is a part of Indian culture. However, this must come naturally to a person & not only during elections: Bhupender Yadav, BJP National Gen Secy pic.twitter.com/pHuYuCOScn
— ANI (@ANI) November 13, 2017