नई दिल्ली: दिल्ली में ऑटो ईंधन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने फैसला लिया है कि बीएस -VI ईंधन को दो साल पहले लाया जाएगा। इससे पहले बीएस -VI को वर्ष 2020 में लाने का फैसला लिया गया था।
पेट्रोलयम मंत्रायल ने ये फैसला वाहनों के उत्सर्जन को कम करने और ईंधन की दक्षता में सुधार लाकर कार्बन के प्रभाव को कम किया जा सकता है। मंत्रायल अपने फैसले को पूरे एनसीआर पर लागू करने पर विचार कर रही है। ये फैसला अप्रैल 2018 से दिल्ली में लागू होगा।
गौरतलब है कि 1 अप्रैल 2017 से सुप्रीम कोर्ट ने ऑटो निर्माता कंपनियां के बीएस-3 गाड़ियों की बिक्री पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने कहा था कि कंपनियों को पता था कि 1 अप्रैल 2017 से BS 4 गाडियां ही बेची जा सकेंगी। इसके बावजूद कंपनियों ने स्टॉक खत्म नहीं किया।