गुजरात चुनाव के चलते राजनीतिक नेता एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कभी किसी नेता को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता हैै तो जुबानी जंग छिड़ जाती है। अब राहुल गांधी का गुजरात चुनाव के प्रचार के दौरान का एक वीडियो छाया नजर आ रहा है।
बीजेपी कर रही है अाधी वीडियो का इस्तेमाल
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आधी वीडियो का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि इस side से आलू उस side से सोना अब बताओ भारतवासियों हँसना है या रोना।
आधी वीडियो में राहुल के बोल
इस वायरल वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि ऐसी मशीन लगाउंगा, इधर से आलू घुसेगा और उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का।
इस side से आलू
उस side से सोना
अब बताओ भारतवासियों
हँसना है या रोना???????? pic.twitter.com/G7xtt7PDtM— Sambit Patra (@sambitswaraj) November 15, 2017
पूरी वीडियो का सच
लेकिन यह वीडियो का केवल एक हिस्सा है, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पूरी वीडियो ट्वीट की जिसमें राहुल गांधी ऐसी मशीन लाने का वादा नहीं कर रहे बल्कि वह प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए भाषण का उल्लेख करते हुए उन पर निशाना साध रहे थे। जबकि वीडियो के आधे हिस्से को इस्तेमाल कर राहुल गांधी का मजाक उठाया जा रहा है।
पूरे वीडियो में राहुल कह रहे हैं कुछ समय पहले यहां पर बाढ़ आई, पीएम मोदी ने कहा कि 500 करोड़ रुपए दूंगा, लेकिन 1 रुपया नहीं दिया। आलू के किसानों को कहा ऐसी मशीन लगाउंगा, इधर से आलू घुसेगा और उस साइड से सोना निकलेगा। इस साइड से आलू डालो, उधर से सोना निकालो। इतना पैसा बनेगा, आपको पता नहीं होगा क्या करना है पैसों का।
बीजेपी कर रही है अाधी वीडियो का इस्तेमाल
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आधी वीडियो का इस्तेमाल करते हुए ट्वीट किया कि इस side से आलू उस side से सोना अब बताओ भारतवासियों हँसना है या रोना।