मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने फोरेस्ट सर्विस एग्जाम के आधार पर कई पदों पर भर्ती निकाली है। इस परीक्षा के आधार पर इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
पद का विवरण- भर्ती में फोरेस्ट रैंजर और असिस्टेंट फोरेस्ट कंसर्वटर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें फोरेस्ट रेंजर के लिए 100 और एएफसी के लिए 6 पदों पर चयन किया जाएगा।
पे-स्केल- फोरेस्ट रेंजर पद पर चयनित होने वाले शख्स को 9300-34800 रुपये और एएफसी पद के लिए 15600-39100 रुपये सैलरी दी जाएगी।
योग्यता- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया होना आवश्यक है।
आयु सीमा– इन पदों के लिए 21 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्री और मेंस परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन फीस- आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा।
कैसे करें अप्लाई- आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।