Gujarat Result 2017 LIVE: गुजरात चुनाव परिणाम के दौरान हार्दिक पटेल ने मीडिया के सामने आकर एक बार फिर से भाजपा पर ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है की सूरत, अहमदाबाद, राजकोट में गड़बड़ी हुई है |
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने सोमवार को चुनाव परिणामों को देख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर अपना संदेह फिर दोहराया। उन्होंने कहा कि ईवीएम को हैक किया गया होगा और इसी वजह से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों को मिले वोट में मामूली फर्क है।
हार्दिक ने सोमवार को यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12-15 सीटों पर हार-जीत का अंतर 200-1000 वोटों का रहा है। जिस ईवीएम के अंदर फिर से गिनती हुई है, वहीं चेंज आए हैं। ईवीएम टैंपरिंग एक बड़ा मुद्दा है। उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि यह किसी चाणक्य की जीत नहीं है।’
पाटीदार नेता ने कहा, ‘सूरत, अहमदाबाद और राजकोट के अंदर बीजेपी की जीत आश्चर्य पैदा कर रही है। बीजेपी ने जान बूझकर यह आंकड़ा रखा है ताकि कोई ईवीएम पर शक नहीं कर सके।’ अपना आंदोलन जारी रखने की बात कहते हुए हार्दिक ने कहा, ‘हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन हमारे स्वार्थ के लिए नहीं था। मैं एक आंदोलनकारी हूं। मैंने बीजेपी के खिलाफ काम किया। हम लड़ेंगे। अभी मैं 23 साल का हूं और अपने राजनीतिक भविष्य की बात आगे करेंगे। मुझे जो पाना था पा लिया, जो खोना था को दिया। संघर्ष वाली लड़ाई जारी रखूंगा।’
उन्होंने बीजेपी को इस जीत पर बधाई भी दी। हार्दिक ने कहा, ‘जो जीता वहीं सिकंदर, गुजरात के अंदर टेंपरिंग करके चुनाव जीतने वाली बीजेपी के साथ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’ बता दें कि गुजरात विधानसभा के 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को चुनाव हुए थे। इन चुनावों में कांग्रेस को पिछले चुनाव की तुलना में 15 से ज्यादा सीटों का फायदा हुआ है। हालांकि बीजेपी बहुमत के 92 के आंकड़ा को आसानी से पार कर लिया है। गुजरात में बीजेपी करीब 49 फीसदी वोटरों का साथ मिला वहीं कांग्रेस को करीब 41 फीसदी वोट मिले।
There has been tampering in EVMs in Surat,Rajkot and Ahmedabad, hence the gap is very less wherever tampering happened. EVMs are hackable: Hardik Patel pic.twitter.com/cPNaItPrbw
— ANI (@ANI) December 18, 2017