राजपूत समाज की महिलाओं ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया है। फिल्म ‘पद्मावत’ पर पूरे देश में रोक लगाने की मांग को लेकर राजपूत समाज की महिलाओं ने प्रधानमंत्री, मंत्रियों और सांसदों को चूड़ियां भेजी हैं।
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना की महिला विंग ने विरोध का यह अनोखा तरीका अपनाया है। संगठन से जुड़ी महिलाओं का कहना है कि संजय लीला भंसाली की इस विवादित फिल्म में नारी शक्ति का अपमान हुआ है। फिल्म में इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर महारानी पद्मावती के चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की गई है। ऐसे में इस फिल्म को पूरे देश में प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।
इस मांग को लेकर महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चूड़ियां भेजी हैं। हालांकि राजस्थान समेत कुछ राज्यों में सरकारों ने इस फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देने की घोषणा की है।
राजपूतों ने राज्य सरकार से अब ये की अपील
संजय लीला भंसाली ने पद्मावती फिल्म पर उपजे विवाद को देखते हुए इसका नाम पद्मावत करने की घोषणा की है।
इस फिल्म की रिलीज डेट 25 जनवरी है। रिलीज डेट आने के साथ ही विरोध और ज्यादा तेज हो गया है। इस फिल्म का विरोध कर रहे विभिन्न संगठनों ने इस फिल्म को कभी भी और कहीं भी रिलीज नहीं होने की चेतावनी दे रखी है।
राजपूत समाज ने राज्य सरकार से अपील की है कि वो केंद्र सरकार के समक्ष इस फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध के लिए पैरवी करे।