अमेठी:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अपने दो दिवसीय अमेठी दौरे पर हैं आज उनके दौरे का दूसरा और अंतिम दिन है राहुल के स्वागत में कांग्रेसियों ने कोई कसर नहीं छोड़ी इस बात की सार्थक अमेठी की सड़कों पर राहुल के काफिले की कुछ तस्वीरें बनी राहुल का मंगलवार को करीब कई कुंतल गुलाब के फूलों से स्वागत किया गया समर्थक उनके स्वागत में कहीं नाच-गाने और ठुमके लगाते मिल रहे, तो कहीं घोड़ों की सवारी करते यही नहीं जगह-जगह पुष्प वर्षा भी हो रही थी।
इस दौरान जब राहुलगांधी का काफिला मुसाफिरखाना से गौरीगंज की तरफ मुड़ा तो राहुलगांधी का काफिला गौरीगंज पहुचने से पूर्व ही सड़क पर भाजपाइयों ने पोस्टर बैनर के धरना प्रर्दशनकर विरोध शुरू कर दिया और साथ ही राहुलगांधी के स्वागत में खड़े कॉग्रेसियों से भाजपाइयों की तीखी झड़प हो गयी जिसके बाद मामले को देखते हुए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया पुलिस ने पहले उन्हें वहां से हटाने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गएप्रदर्शनकारी उग्र हो गए पुलिस ने हंगामा काट रहे प्रदर्शनकारियों पर बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया इस दौरान भगदड़ में दर्जनों प्रदर्शनकारी चोटिल हो गए वही दूसरी ओर राहुलगांधी का काफिला दूसरे मार्ग से होते हुए आगे बढ़ गया ।
और अमेठी में बदल गया राहुलगांधी का रूट
अमेठी:कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का उनके संसदीय क्षेत्र अमेठी में आज भी विरोध जारी रहा कल सलोन में काफी हंगामा होने के बाद आज अमेठी के गौरीगंज में उनका विरोध दिखा जगह-जगह पर लोग हाथ में प्ले कार्ड लेकर खड़े है, जिनमें राहुल गांधी विरोधी नारा लिखा है आरोप है कि पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के कार्यकर्ताओ पर लाठी भी भांजी वही दूसरी ओर राहुल गांधी ने अपने वाहन से उत्तर कर पैदल यात्रा शुरू की और प्रदर्शन के कारण राहुल गांधी का रूट डाइवर्ट किया गया
अमेठी के गौरीगंज में आज सांसद राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ यहां पर महिलाओं के साथ ही बड़ी संख्या में लोग नारेबाजी कर रहे है यहां भाजपाइयों को हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासन से उनकी भिड़ंत हो गई है कांग्रेस के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे यहां पर स्थिति तनाव पूर्ण होने के बीच थोड़ी ही देर में यहां राहुल गांधी का काफिला पहुंचना था आरोप है पुलिस प्रशासन ने उपद्रव कर रही भीड़ पर लाठीचार्ज किया ।
अधिकारियो के छूटे पसीने-
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ईश्वर चंद के साथ अपर पुलिस अधीक्षक बीसी दुबे लोगों को समझाने में जुटे दिखे यह सभी प्रदर्शनकारी राहुल गांधी के आने का इंतजार कर रहे थे इनकी यहां पर एकत्र पुलिस प्रशासन के साथ काफी नोकझोंक हो भी गयी ।
कुछ बदले बदले से दिखे राहुलगांधी-
राहुल गांधी पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के बाद पहली बार कल अमेठी पहुंचे राहुल गांधी कुछ बदले से नजर आए राहुल गांधी इस बार भक्ति भाव से लबरेज थे। राहुल गांधी अपने मिशन 2019 के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते है राहुल को भी पता है कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है
रिपोर्ट – राम मिश्रा