फिल्म पद्मावत के विरोध में करणी सेना का हिंसक प्रदर्शन देश भर में जारी है। गुरुग्राम में बुधवार को कुछ उपद्रवियों ने एक स्कूली बस पर हमला बोल दिया। जीडी गोयनका स्कूल की इस बस पर उपद्रवियों ने जब पथराव किया, तब उसमें बच्चे भी मौजूद थे।
यह पूरी घटना बस में सवार किसी शख्स ने कैमरे में कैद कर ली। 13 सेकंड का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सरकार से लेकर प्रशासन तक हिल गया। ट्विटर और फेसबुक पर लोगों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की।
क्या है वीडियो में
जीडी गोयनका स्कूल की बस जब बच्चों को स्कूल से लेकर लौट रही थी तभी गांव घामदौज के पास कुछ उपद्रवियों ने बस पर पत्थर बरसा दिए। लेकिन बस चालक की सूझबूझ के चलते बच्चे और टीचर बाल-बाल बच गए।
वीडियो में पथराव होते ही ड्राइवर बच्चों को सीट के नीचे छिपने के लिए कहता है। बच्चे टीचर के गले लगकर रोने लगते हैं और बचाओ-बचाओ चिल्लाते दिखाई देते हैं। बस के शीशे भी पथराव के कारण टूट जाते हैं।
बस में थे 22 बच्चे
स्कूल अधिकारी के मुताबिक, जब बस पर हमला हुआ तब उसमें 22 बच्चे सवार थे। इसके अलावा दो गार्ड और तीन टीचर भी बस में सवार थे। हमले में बस के शीशे टूट गए।