संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत गुरुवार को देशभर में रिलीज हो गई है लेकिन कई राज्यों में इस फिल्म को लेकर हुई हिंसा के बाद सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। पद्मावत फिल्म को लेकर लगभग 75 फीसदी मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा में फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया । वहीं सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में सोमवार को सुनवाई होगी। पुरे दिन देशभर में फिल्म लेकर क्या कुछ हुआ आए जानते हैं।
MP : उपद्रवियों का साथ देती दिखी शिवराज की पुलिस
Box Office : पद्मावत की कमाई का आंकड़ा सामने आया
राजपूतों ने देखी पद्मावत, वापस लिया विरोध !
दिनभर का अपडेट्स
*एक टीवी चैनल के दफ्तर पहुंने मुबईं करणी सेना के अध्यक्ष अजय सिंह सेंगर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
*उत्तराखंड में भी पद्मावत फिल्म को लेकर विरोध देखने को मिला। ऋषिकेश में पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प।
*वाराणसी में सिनेमा हॉल के बाहर एक आदमी ने की आत्मदाह की कोशिश, पुलिस ने पकड़ा।
Video : बच्चे रोते रहे और उपद्रवी पत्थर बरसाते रहे
पद्मावत: उपद्रवी मस्त, सरकारें पस्त
*गुरुग्राम में बुधवार को स्कूल बस पर हमला करने वाले 18 लोगों को गिरफ्तार किया है और उन्हें गुरुवार को सोहना कोर्ट में पेश किया जाएगा।
*दिल्ली हाईकोर्ट में ‘पद्मावत’ के खिलाफ याचिका, कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार। कोर्ट ने कहा, सुप्रीम कोर्ट जाए।
*4 राज्यों के खिलाफ SC में अदालत की अवमानना का केस दाखिल, सोमवार को होगी सुनवाई।
*पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता तोड़फोड़ की इजाजत नहीं देती तो जो विरोध कर रहे हैं उनके साथ बैठकर इसे सुलझाया जाए।
*पद्मावत फिल्म पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसी धर्म या जाति की भावनाओं को आहत करने वाली फिल्मों को नहीं बनाया जाना चाहिए।
*भोपाल में पद्मावत के विरोध में कार में आग लगाने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
*आगरा में सिनेमा हॉल के बाहर सुरक्षाबल तैनात है।
*फिल्म अभिनेता फरहान अख्तर ने कहा कि स्कूल बस पर हमला एक आंदोलन नहीं है। यह आतंकवाद है और जिन लोगों ने यह किया वे आतंकवादी हैं।
*दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैं भाजपा व करणी सेना से पूछना चाहता हूं – आप इतने निर्मम और निर्दयी हैं कि मासूम बच्चों को भी नहीं बख्शा? आप कहते हो हम हिंदुओ, राजपूतों के लिए लड़ रहे हैं। पर इन बच्चों में भी कई हिंदू होंगे, शायद कुछ राजपूत भी हों। आपने बच्चों पर हमला क्यों किया? आख़िर किसके लिए लड़ रहे हो?
*यूपी में जिला पुलिस प्रमुख के लिए एडवाजरी जारी, प्रदर्शन की सबको इजाजत
*सभी को पुख्ता सुरक्षा मुहैया कराई जाए
*किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं
*किसी भी हिंसा घटना पर तत्काल कार्रवाई की जाए
*यूपी के नोएडा में भी कई स्कूल रहेंगे बंद
*गुरुग्राम में रविवार तक स्कूल रहेंगे बंद
*हरियाणा के छह जिलों में धारा 144 लागू