‘तारे जमीन पर’ फिल्म आपने देखी होगी जिसमें एक बच्चे को ऐसी बीमारी होती है जिसमें उसे पढ़ाई में सब कुछ उल्टा-पुल्टा नजर आता है। इसी बीमारी से ग्रसित स्कॉटलैंड के एक छात्र के साथ उसकी एक टीचर ने शारीरिक संबंध बना लिए।
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस बीमारी का नाम डिस्लेक्सिया है। इसी बीमारी से ग्रसित स्कॉटलैंड के एक 17 वर्षीय छात्र के साथ उसकी एक टीचर ने शारीरिक संबंध बना लिए। यह मामला उजागर हुआ तो महिला ने अदालत में छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल ली है।
यह जानकर सब हैरान हैं। इससे भी ज्यादा हैरानी तो आपको तब होगी जब यह जानेंगे कि इस मामले में अदालत ने महिला टीचर को क्या सजा दी। जी हां, अदालत ने बड़ी अजीब सजा सुनाई है।
दरअसल, अदालत ने महिला टीचर के इस गुनाह के लिए उसे सामाजिक संस्था के साथ 6 महीने तक बतौर मनोचिकित्सक परामर्शकर्ता का काम करने की सजा दी है। एक मीडिया अनुसार साल 2012 में स्कॉटलैंड में ‘एप्पी स्प्रंग’ नामक इस महिला टीचर को स्कूल डांस के दौरान एक छात्र के साथ अर्धनग्न हालत में रंगे हाथों पकड़ लिया गया था। इस बारे में एक छात्र ने ही स्कूल प्रबंधन को जानकारी दी थी।
बता दें एप्पी स्कॉटलैंड के डमफ्राइज स्थित सेंट जोसफ कॉलेज में अंग्रेजी की टीचर थी। जांच में एप्पी पर डिस्लेक्सिया से पीड़िता छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने का आरोप सही पाया गया। अपने गुनाह को उन्होंने खुद कबूल लिया था। बतातें है कि एप्पी ने छात्र की पढ़ाई में अतिरिक्त मदद करने के नाम पर उससे शारीरिक संबंध बनाए थे।
बाद में एप्पी स्कूल टीचर के पद से बर्खास्त कर दिया गया। इस कांड की सच्चाई दुनिया के सामने थी, लेकिन बावजूद इसके एप्पी ने अपनी पर्सनाल्टी को आश्चर्यजनक रूप से बदल डाला।
वह आज सेल्फ बिजनेस वुमन के तौर पर कार्य कर रही है। कंपनियों के लिए बतौर कंसल्टेंट वह कार्यरत्त है। जिस आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ एप्पी बिजनेस कंसलटेंसी का का काम करती हैं, उससे कोई उनके अतीत के बारे में अंदाजा नहीं लगा सकता है।
हां इतना जरूर है कि उन्होंने अपने सीवी में अपने पूर्व में अपने टीचर होने का अनुभव जरूर साझा किया है।