नई दिल्ली : देश की सियासत में भूचाल मचाने वाले 11500 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के ऊपर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है। ताजा कार्रवाई में ईडी ने शुक्रवार को नीरव मोदी के करीब 30 करोड़ रुपए के बैंक बैलेंस को फ्रीज कर दिया। इसके अलावा ईडी ने नीरव मोदी की कंपनी के 13.86 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर भी फ्रीज किए हैं। कार्रवाई के दौरान ईडी ने नीरव मोदी की 176 स्टील की अलमारियों और 60 प्लास्टिक कंटेनरों को भी जब्त किया। ईडी को कंटेनरों के अंदर महंगी और विदेशी घड़ियां मिली हैं। अलमारियों को खोलने का काम जारी है।
इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नीरव मोदी की 9 महंगी लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया। इन कारों की कीमत करोड़ों रुपए में है। ईडी ने जिन कारों को जब्त किया है, उनमें एक रोल्स रॉयस, दो मर्सिडीज बेंज जीएल 350 सीडीआईएस, एक पॉर्श पनामेरा, 3 होंडा कार, एक टोयोटा फॉरच्यूनर और एक टोयोटा इनोवा है
घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर कार्रवाई करते हुए ईडी ने गुरुवार को उसके 7.80 करोड़ रुपए के म्युचुअल फंड और शेयर को भी फ्रीज कर दिया। इसके अलावा घोटाले के दूसरे आरोपी मेहुल चौकसी पर भी ईडी सख्ती से कार्रवाई कर रही है। ईडी ने गुरुवार को मेहुल चौकसी ग्रुप के 86.72 करोड़ रुपए की कीमत के म्युचुअल फंड को फ्रीज कर दिया। आपको बता दें कि पीएनबी में 11500 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आने के बाद ही नीरव मोदी देश छोड़कर भाग गया था, जिसके बाद ईडी और सीबीआई ने उसके खिलाफ कार्रवाई तेज की।
इससे पहले बुधवार को नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा था कि नीरव देश छोड़कर नहीं भागे हैं। वकील ने कहा कि उनका विदेशों में व्यापार है और वो ज्यादातर समय विदेश में ही बिताते हैं। विजय अग्रवाल ने कहा कि कोई भी व्यक्ति 5000 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्तियां छोड़कर क्यों भागेगा। मीडिया से बात करते हुए विजय अग्रवाल ने कहा जांच एजेंसियां ही मीडिया में सारा शोर शराबा कर रही हैं। वे अदालत में कोई आरोप साबित नहीं कर पाएंगी। मुझे पूरा विश्वास है कि नीरव मोदी को दोषी करार नहीं किया जाएगा।