लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 20 करोड़ आबादी में लगभग 5.30 करोड़ वयस्क लोग किसी ना किसी रूप में तंबाकू का सेवन करते हैं l जिसमें लगभग 52 प्रतिशत पुरुष एवं 18 प्रतिशत महिलाएं शामिल है l
धूम्रपान एवं तंबाकू सेवन से लोगों में कैंसर तथा अन्य गंभीर बीमारियां अपंगता बढ़ रही है l इसके अतिरिक्त जहां एक तरफ बीमार व्यक्ति के उपचार में उसके परिवार को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, वहीं दूसरी तरफ सरकार को विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रावधानित किए गए धनराशि को बीमार व्यक्ति के उपचार में आर्थिक सहायता के रूप में खर्च करना पड़ता है l जिससे प्रदेश का विकास प्रभावित होता है l
देश में तंबाकू जनित गंभीर बीमारियों से प्रतिवर्ष 12 लाख लोगों की मृत्यु होती है जो एक गंभीर चिंता का विषय है आज इसी को लेकर विनोबा सेवा आश्रम द्वारा एक मीडिया वर्कशॉप का आयोजन किया गया l
वर्कशॉप में पेश किए गए आंकड़ों की माने तो हर रोज लगभग 5500 बच्चे तंबाकू उत्पादों का सेवन करने के लिए अग्रसित हो रहे हैं l तो वहीं इससे संक्रामक बीमारी से लेकर कैंसर तक का खतरा लगातार बना हुआ है l वही अंतरराष्ट्रीय संस्था डब्ल्यूएचओ की माने तो महिलाओं में भी तंबाकू उत्पादों के सेवन का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है l विगत वर्षों के मुकाबले महिलाओं के तंबाकू सेवन में 2 फ़ीसदी का इजाफा हुआ है l तमाकू के बढ़ते उपयोग और उससे स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव आज चिंता का कारण बन गए हैं डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित डाटा के अनुसार आज विश्व में हर वर्ष 38 लाख लोग तंबाकू के सेवन से होने वाले कैंसर से मर रहे हैं l
कार्यशाला की शुरुआत विनोबा सेवा आश्रम के संस्थापक रमेश भैयाजी ने अपने संस्थान का परिचय देते हुए की उन्होंने कहा कि ‘तंबाकू मुक्त लखनऊ’ अभियान शुरू करने के पीछे के कारणों पर प्रकाश डाला l तंबाकू मुक्त अभियान के कार्यक्रम प्रबंधक डॉ ज्ञानेश्वर सिंह ने विस्तृत रूप से लखनऊ में तंबाकू मुक्त अभियान के आरंभ किए जाने के कारण और अभियान के लक्ष्य एवं रणनीति के साथ-साथ अब तक किए गए कार्यों पर चर्चा की l
इस अभियान के प्रयासों से प्रेरित होकर तंबाकू मुक्त कानूनों के अनुपालन करवा कर लखनऊ शहर को तंबाकू मुक्त बनाने की ओर नगर निगम लखनऊ ने एक आदेश जारी किया है, जिसके माध्यम से बिना वेंडर लाइसेंस प्राप्त किए तंबाकू उत्पाद की दुकानों को संचालित नहीं किया जा सकता है l
मीडिया वर्कशॉप में MS INN SOLUTIONS के लवकेश प्रताप सिंह ने बोलते हुए कहा कि तंबाकू सेवन वह उससे होने वाली खामियों को लेकर सिर्फ चर्चा करने से बात नहीं बनेगी, आज का युवा बहुत तनाव में है l पहले उसे तनाव मुक्त करना होगा फिर किसी तरह के नशे को छोड़ने या उससे होने वाले नुकसान की चर्चा हो l
वरिष्ठ पत्रकार रामदत्त त्रिपाठी ने कहा कि अभी मीडिया को इन विषयों पर काफी लेख वह स्टोरी करनी होंगी, जिससे यह एक जन आंदोलन बन सके मीडिया को इस विषय को उठाकर गांव- गांव, गली- गली तक पहुंचाना होगा l
@शाश्वत तिवारी