नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर डेटा लीक मामले पर तीखा हमला बोला है। राहुल गांधी ने ट्विटर पर ट्वीट करके पीएम पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि मेरा नाम नरेंद्र मोदी है, मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं, जब आप मेरे ऑफिशियल एप में साइन अप करते हैं, तो मैं आपकी सारी जानकारी अमेरिका की कंपनी को दे देता हूं। इस ट्वीट के बाद उन्होंने मीडिया का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप लोग काफी अच्छा काम कर रहे हैं और इस तरह की खबरों को लोगों को सामने ला रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाते हुए राहुल गांधी ने उनपर आरोप लगाया है कि वह लोगों की जानकारी को अमेरिका स्थित अपने दोस्त की कंपनी को देते हैं। अपने ट्वीट में राहुल ने फ्रांस के हैकर्स का जिक्र करते हुए कहा कि कैसे लाखों भारतीय लोगों का डेटा लीक हो गया, जिन लोगों ने नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड किया था, उनकी गोपनीय जानकारी को लोगों के बीच लीक किया गया। गौरतलब है कि एलियॉट एल्डर्सन ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी एप पर लोगों की व्यक्तिगत जानकारी को बिना उनकी इजाजत के लोगों के बीच साझा किया गया है। लोगों की तस्वीर, फोटो, ईमेल आईडी को साझा किया गया।
इससे पहले राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा और उनपर ट्विटर पर हमला बोला। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल की वजह से देश की अदालतों में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। आपके कार्यकाल में न्यायपालिका के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे कम था। हम स्थिति को लगातार बेहतर कर रहे हैं, हम अधिक से अधिक डिजिटाइजेशन, तकनीक पर जोर दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मामलों को निपटाया जा सके।
lइससे पहले राहुल गांधी के आरोप पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने निशाना साधा और उनपर ट्विटर पर हमला बोला। राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपीए सरकार के 10 साल के कार्यकाल की वजह से देश की अदालतों में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं। आपके कार्यकाल में न्यायपालिका के इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास सबसे कम था। हम स्थिति को लगातार बेहतर कर रहे हैं, हम अधिक से अधिक डिजिटाइजेशन, तकनीक पर जोर दे रहे हैं ताकि जल्द से जल्द मामलों को निपटाया जा सके।