भोपाल : भोपाल जिला कोर्ट ने सिमी के आतंकी अबू फैजल और इकरार को मणप्पुरम गोल्ड लूट के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है।
गौरतलब है सिमी के कुख्यात आतंकी अबू फैजल पर हत्या, लूट और आतंकी साजिश के कई मामले दर्ज हैं। खंडवा जेल से फरार होने के बाद मध्य प्रदेश एटीएस ने उसको दो साथियों के साथ सेंधवा के पास से पकड़ा था।
जेल से फरार होने के बाद वह मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की बार्डर पर मजदूर के वेश में रह रहा था।
2009 में आतंकी अबू ने एटीएस के आरक्षक सीताराम की हत्या कर दी थी साथ ही मणप्पुरम गोल्ड से कई किलो सोना भी लूटा था। अबू गुजरात ब्लास्ट में भी आरोपी है।