कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दलितों की पीड़ाओं के लिए आरएसएस एवं भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि वह अपने ‘दलित भाई-बहन’ को सलाम करते हैं जो प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा करते हुए आज सड़कों पर उतरे हैं
। राहुल ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना आरएसएस-भाजपा के डीएनए में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं।
हम उनको सलाम करते हैं।” उच्चतम न्यायालय ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति उत्पीड़न निरोधक कानूक की कुछ धाराओं को अपने 20 मार्च के फैसले के माध्यम से शिथिल किया था।
उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा कि इस कानून के तहत सरकारी कर्मचारी की गिरफ्तारी के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी, जबकि सामान्य नागरिक की गिरफ्तारी से पहले भी कानून के तहत समुचित जांच होगी। केन्द्र ने कहा कि वह आज इस फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में पुनरीक्षा याचिका दायर करेगी।
दलितों को भारतीय समाज के सबसे निचले पायदान पर रखना RSS/BJP के DNA में है। जो इस सोच को चुनौती देता है उसे वे हिंसा से दबाते हैं।
हजारों दलित भाई-बहन आज सड़कों पर उतरकर मोदी सरकार से अपने अधिकारों की रक्षा की माँग कर रहे हैं।
हम उनको सलाम करते हैं।#BharatBandh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 2, 2018