5० हजार रुपये बैंक से निकालकर घर तक लाने के लिए भी लोग इतनी एहतियात बरतते हैं कि चोर-लुटेरों को दूर से ही शक हो जाए। मगर एक दिलेर इंसान ऐसा है जो बैंक से अरबों रुपये निकलाने पहुंचा, वह भी सब्जी का थैला लेकर। यह मामला है उत्तर प्रदेश के हापुड़ का।
दरअसल, एक शख्स पैसे निकालने बैंक पहुंचा। फॉर्म भरकर जब वह कैशियर के पास गया, तो बैंककर्मी के होश उड़ गए। उस शख्स ने निकासी राशि 1.50 अरब रुपये लिखी थी। जब बैंक कर्मी ने मना किया तो शख्स गाली-गलौज करने लगा। उसने बैंक के गार्ड से भी हाथापाई की।
वह शख्स लगातार कहता रहा कि वह एक फिल्म डायरेक्टर है और उसके अकाउंट में 5 अरब रुपये आए हैं। मामला बढ़ता देख बैंक मैनेजर ने फौरन पुलिस को सूचना दी। इस फॉर्म के मुताबिक शख्स का नाम मंगल सिंह है।
सूचना मिलते ही पुलिस ब्रांच पहुंची और उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। बैंक मैनेजर ने कहा कि आरोपी शख्स का खाता बैंक में है, मगर उसमें पैसा नहीं है। पुलिस ने बताया कि शख्स से पूछताछ की गई, वह दिमागी रूप से कमजोर है।