हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के नूरपुर में मलकवाल के निकट चुवाड़ी मार्ग पर एक निजी स्कूल की बस करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 23 बच्चों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक बजीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्कूल की बस चेली गांव के नजदीक करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस चक्की खड्ड में गिरी है।
हादसा करीब साढ़े तीन बजे हुआ बताया जा रहा है। छुट्टी होने के बाद बस बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। शुरूआती जांच में यह बताया जा रहा है कि चालक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा और बस 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
39 बच्चे सवार थे
बच्चों के शवों को बाहर निकाला जा रहा है। अब तक 23 की मौत हो चुकी है। बस में कुल 39 बच्चे सवार बताए जा रहे हैं। एनडीआरएफ व फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
राहत कार्य जारी है। नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया, एसडीएम आबिद हुसैन सादिक मौके पर पहुंचे हुए हैं। डीसी कांगड़ा संदीप कुमार और एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल अस्पताल पहुंचे हैं जहां वे पूरी व्यवस्था का जिम्मा देख रहे हैं।
डीसी कांगड़ा ने पीड़ित परिवारों को 5 लाख रूपये देने की घोषणा की है। धारा 279 व 304 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।