एक भारतीय सिख महिला, जो बैसाखी समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान गई थी, उसने लाहौर में एक शख्स से शादी करने और इस्लाम काबुल करने के बाद उसके वीजा का एक्सटेंशन मांगा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुरुवार को पंजाब के होशियारपुर जिले से आई मनोहर लाल की बेटी किरन बाला ने पाकिस्तान के विदेश कार्यालय को पत्र लिखकर लिखा है कि 16 अप्रैल को लाहौर में जामिया मदरसा में आयोजित एक समारोह के दौरान लाहौर के निवासी मोहम्मद आजम की शादी होने के बाद उसे वीजा बढ़ाया जाना चाहिए । द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इसकी जानकारी दी है।
पाकिस्तान में बैशाखी के जश्न में शामिल होने गई भारतीय सिख महिला ने लाहौर के एक व्यक्ति से शादी कर इस्लाम स्वीकार कर लिया। उसने अपने वीजा की मियाद बढ़ाने की मांग की है। स्थानीय मीडिया के अनुसार पंजाब के होशियारपुर जिले के निवासी मनोहर लाल की बेटी किरण बाला ने पाकिस्तानी विदेश विभाग से आवेदन किया है कि उसके वीजा की अवधि बढ़ाई जाए क्योंकि उसने लाहौर के निवासी मोहम्मद आजम से शादी कर ली है।
साथ ही कहा गया है कि किरण और आजम की शादी बीते 16 अप्रैल को ‘ जामिया नसीमिया ’ शिक्षण संस्थान में हुई। किरण ने अपना नाम भी बदलकर आमना बीबी रख लिया है। उसने इसी नाम के साथ विदेश मंत्रालय पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि वह मौजूदा हालात में भारत वापस नहीं जा सकती क्योंकि उसे जान से मारने की धमकी मिली है। ऐसे में उसे वीजा की अवधि बढ़ाने की जरूरत है।
फिलहाल विदेश विभाग या भारतीय उच्चायोग ने इस पत्र के बारे में कुछ नहीं कहा है। बता दें कि किरण बीते 12 अप्रैल को कई अन्य सिख श्रद्धालुओं के साथ पाकिस्तान पहुंची थी जहां उसे इस्लामाबाद के निकट हसन अब्दाल इलाके में गुरुद्वारा पांजा साहब में बैशाखी के कार्यक्रम में शामिल होना था। उसके वीजा की अवधि 21 अप्रैल तक के लिए है। किरण बाला का जन्म 1987 में होशियारपुर के गढ़शंकर में हुआ और अब उसकी उम्र 31 साल है।
किरण बाला के पति नरिन्दर सिंह की 2013 में मौत हुई थी। किरण के तीन बच्चे भी है। वहीं किरण बाला के ससुर को इस पूरे मामले पर यकीन ही नहीं हो रहा है उन्हे डर है कि कहीं किरण आइएसएस का शिकार ना बन गई हो। ससुराल वालों के कहना है कि पिछले एख महीने से लगातरा वो किसी से बात कर रही है जब उससे उन लोगों ने पूछा तो वह कहती थी कि किसी रिश्तेदार से बात कर रही है। उनका कहना है कि वो किस तरह से पाकिस्तान के संपर्क में आई इसके बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है लेकिन हो सकता है कि वो फेसबुक के जरिए पाक के संपर्क में आई हो। किरण बाला का ससुर तरसेम सिंह इस समय पर अपने मोहल्ले के गुरूघर में हैडग्रंथी है।