पीथमपुर : इंदौर के एक युवक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ट्वीट कर धार जिले के पीथमपुर के थाने सहित पुलिसकर्मियों को जान से मरने की धमकी दी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को किये गए ट्वीट के बाद पुलिस हरकत में आई और ट्वीट करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है धमकी भरा ट्वीट के वाले व्यक्ति से पीथमपुर पुलिस ने रिश्वत की मांग करी थी जिससे नाराज होकर युवक ने ये कदम उठाया।
इंदौरी के रहने वाले युवक शेखर सिंह ने ट्विटर के माध्यम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को एक ट्वीट किया। जिसमें शेखर ने धार जिले के पिथमपुर थाने को तहस-नहस करने एवं पिथमपुर थाना प्रभारी संतोष दूधी के साथ अन्य चार पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। शेखर ने ने अपने ट्वीट में लिखा कि उसने 2 वर्ष पूर्व उसने अपने तीन बच्चों के गुमशुदा होने की FIR पिथमपुर थाने पर करवाई थी,जिस पर कार्रवाई के नाम पर पिथमपुर थाना प्रभारी संतोष दूधी ने पचास हजार रुपय की रिश्वत की मांग की , जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं करी। इसी मामले को लेकर शेखर सिंह अपने एक ट्वीट में सीएम शिवराज नरेंद्र मोदी को भी टेग कर लिखा कि ” m. P ये 3 मासूम 2 साल पहले से लापता है इंदौर पीथमपुर ठाणे में F. I. R दर्ज़ करवाया था पीथमपुर थाने T. I संतोष दूधी और चौहान 50.000 हम से रिस्वत लिए और अभी तक कोई खबर नहीं ये शिकायत ट्वीट किया तो T. I दे रहा धमकी।
@ChouhanShivraj @narendramodi @dgp m. P ye 3 masum 2 sal pahle se lapta hai Indore Pithampur thane me F. I. R Darz karwaya tha Pithampur thane T. I Santosh Dudhi aur chouhan 50.000 Ham se Riswat liye Aur Abhi tak koi Khabar nahi ye sikayat tweet kiya to T. I De raha dhamki pic.twitter.com/KBF9Dvn10n
— Shekhar Singh (@Shekhar05572082) April 27, 2018
शेखर सिंह ने एक और ट्वीट किया जिसमें शेखर ने मई महीने तक कार्रवाई नहीं होने पर पिथमपुर थाने को तहस-नहस करने और पांच पुलिसवालों को जान से मारने की धमकी भरा ट्वीट भी किया।
May end tak s. p ka ans ka wait karunga Agar Mujhe insaf nahi Mila to may end Ke Bad Pithampur me upradh hi upradh karunga pulice wale aur thane ka namo Nisan mita Dunga cort aur Kanun se mera jo ukhade ukhad Lena Shekhar Singh Indore madhya Pradesh 9826343703 pic.twitter.com/AvWINUDPy2
— Shekhar Singh (@Shekhar05572082) April 26, 2018
पीथमपुर सी.एस.पी डी.के तिवारी ने बताया कि Twitter पर इस तरीके से मैसेज करने की सूचना मिली थी, जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये आरोपी युवक शेखर सिंह पर धारा 506,507 का मामला दर्ज कर लीया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। वहीं आरोपी युवक के बारे में बताया जाता है युवक शेखर सिंह पिथमपुर में रहकर ड्राइवरी करता है 2 वर्ष पूर्व शेखर का उसकी पत्नी से आपसी विवाद हुआ था जिसके चलते पत्नी उसे छोड़ कर चली गई थी। वह अपने साथ अपने तीन बच्चे को भी लेकर अपने ससुराल चली गई थी। अपने बीवी को वापस लाने के लिए आरोपी युवक शेखर सिंह ने पीथमपुर थाने पर अपने तीन बच्चों के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, ताकि पुलिस कार्रवाई करते हुए तीनों बच्चों के साथ उसकी पत्नी को ढूंढ कर ले आए।
@ साबिर खान