गाजियाबाद में चार मंजिला एक इमारत गिर गई है। इसके मलबे के नीचे छह मजदूरों के दबे होने का आशंका जाहिर की जा रही है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, तब वहां करीब 13 लोग मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मजदूरों को निकालने के दौड़ पड़े। घटना मसूरी इलाके की है।
फिलहाल पांच लोगों को इमारत के मलबे से निकाल लिया गया है। अभी आठ और लोगों को निकाला जाना बाकी है। राहत और बचाव कार्य जारी है।
बताते चलें कि अभी हाल ही में नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत के गिर जाने से उसके नीचे 9 लोगों की दबकर मौत हो गई थी। इस मामले के बाद नोएडा प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को शाहबेरी का दौरा कर अवैध रूप से बने कमजोर भवनों का निरीक्षण किया। भवन में रहने वालों को घर खाली करने का नोटिस दिया गया।
टीम ने एक भवन सील कर दिया। साथ ही तीन दर्जन भवनों में सीलिंग का नोटिस चस्पा किया गया। प्राधिकरण के लोगों से अपील की गई है कि वह इन जर्जर भवनों को तुरंत खाली कर दें।
घटना स्थल के आस-पास बन रहे निर्माणाधीन भवनों में रहने वाले मजदूर परिवारों को भी सुरक्षा के लिहाज से वहां से हटा दिया गया है। टीम द्वारा जल्द ही कुछ अन्य भवनों पर भी सीलिंग की कार्रवाई की जा सकती है।
शाहबेरी घटना की जांच अपर जिला मजिस्ट्रेट कुमार विनीत कर रहे हैं। उन्होंने आम लोगों से भी सहयोग मांगा है। अपील की है कि यदि आम लोगों के पास अवैध निर्माण का कोई साक्ष्य है, तो पेश करें।
साथ ही ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, पुलिस, राजस्व, श्रम विभाग, कारखाना, सब रजिस्ट्रार, अपर जिलाधिकारी भूलेख सहित अन्य विभागों से 28 जुलाई तक रिपोर्ट मांगी है जिससे जांच पूरी की जा सके।