भीड़ हिंसा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश में गाय महिलाओं से ज्यादा सुरक्षित हैं। हम सरकार का हिस्सा हैं, लेकिन हम गलत के साथ नहीं हैं। अगर कुछ गलत होगा तो हम निश्चित तौर पर आवाज उठाएंगे। हम भारतीय जनता के मित्र हैं, पार्टी के नहीं।
ठाकरे ने कहा कि भाजपा का हिंदुत्व फर्जी है। सरकार गोरक्षा के नाम पर होने वाली हिंसा को रोकने में नाकाम रही है।
शिवसेना के मुखपत्र सामना को दिए साक्षात्कार में ठाकरे ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों के खाने पर नजर रखना और उनकी हत्या कर देना शर्मनाक है।
शिवसेना प्रमुख ने कहा कि भारत महिलाओं के लिए सबसे खतरनाक देश घोषित हो गया और हम गोरक्षा करते रहे। हमें गोमाता की रक्षा करनी चाहिए, लेकिन हमारी माता की सुरक्षा कौन करेगा।
शिवसेना अध्यक्ष के मुताबिक, भाजपा को यह तय करने का कोई अधिकार नहीं है कि कौन देशभक्त है और कौन देशद्रोही। सरकार की आलोचना करने वाला देशद्रोही नहीं बन जाता।
ठाकरे के कहा देश ने बड़ी उम्मीदों के साथ यूपीए को बाहर कर नरेंद्र मोदी को सत्ता सौंपी, लेकिन यह सरकार भी पिछली सरकार की तरह काम कर रही है।