बीजिंग : चीन की राजधानी बीजिंग में स्थित अमेरिकी और भारतीय दूतावास के करीब धमाके की खबर है। प्ररंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार इस धमाके में अब तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग डरकर भागने लगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक युवक हाथों से बने एक्सप्लोसिव को लेकर दूतावास में फेंकने की नीयत से उछाल रहा था। लेकिन इससे पहले ही वो बम फट गया। इसमें वहां खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा और हर तरफ धुआं फैल गया।
धमाके के बाद आई खबरों के अनुसार यह भारतीय दूतावास जो की अमेरिकी दूतावास से लगा हुआ है उसके बाहर बेहद कम तीव्रता का धमाका था। इसमें अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।भारतीय दूतावास में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।
घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके को ब्लॉक कर दिया है और स्थिति पर काबू पाने की कोशिश करने लगी।