भोपाल : प्रदेश के 15 जिलों में बुधवार को भारी बारिश के चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। बाकी जिलों में हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि उत्तरी ओडिशा व उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपरी भाग में चक्रवाती हवा का घेरा बना हुआ है।
इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन भटिंडा, हिसार, अलवर, ग्वालियर, सतना, अंबिकापुर आदि क्षेत्र से बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। साथ ही दक्षिण गुजरात व उसके आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में 1.5 किमी से 4.5 किमी के बीच चक्रवाती हवा का घेरा बना है। इन्हीं वजहों से 15 जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
इन जिलों में कहीं-कहीं हो सकती है भारी बारिश
बलाघाट, मंडला, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, होशंगाबाद, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर व धार।