मध्य प्रदेश की राज्यपाल और गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अक्सर अपने बयानों के कारण विवाद पैदा कर देती हैं।
कभी वो बीजेपी नेताओं को वोट मांगने के तरीकों के बारे में बताती हैं तो कभी वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविवाहित बताने के बाद सुर्खियां बटोरती हैं। अब एक बार फिर आनंदीबेन अपने बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं।
इस बार आनंदीबेन पटेल ने लड़कियों को खाना बनाने और बाल न काटने की नसीहत दे डाली है।
द वीक की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में मध्य प्रदेश के राजगढ़ में कस्तूरबा गर्ल्स हॉस्टल में आनंदीबेन पटेल छात्राओं से मिलने पहुंचीं थी। जहां आनंदीबेन ने उन छात्राओं को कहा कि अगर लड़कियों ने दाल बनाना नहीं सीखा तो शादी के बाद उनकी सास से लड़ाई की सबसे पहली वजह यही होगी।
साथ ही उन्होंने लड़कियों को बाल नहीं कटवाने की बात भी कही। उनका कहना था कि अगर लड़कियां बाल कटवाएंगी तो ससुराल वाले उन्हें घर में नहीं घुसने देंगे।
आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लंबे बाल लड़कियों का गौरव होते हैं, इसलिए इन्हें नहीं कटवाने चाहिए। साथ ही वहां मौजूद लड़कियों को आनंदीबेन ने सब्जियां काटने और आटा गूंथने की सलाह भी दी।
उन्होंने कहा कि छात्राओं को यहां हॉस्टल में मिलकर खाना बनाना चाहिए ताकि वो इसे सीख सकें।