फतेहपुर : प्रदेश में योगी अदित्यनाथ ने मुख्यमन्त्री की कुर्सी संभालते ही कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर लगाम लगाये जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे परन्तु जनपद के पुलिस कर्मियों पर मुख्यमंत्री के आदेशो का कोई असर होते नही दिख रहा। शहर के थानों में फरयादी के साथ बदसलूकी एवं भ्रष्टाचार किये जाने के साथ ही अवैध उगाही की शिकायतें सामने आती रही है।
जिसपर पुलिस अधीक्षक राहुल राज द्वारा सख्त रुख अपनाए जाने व दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गयी परन्तु कुछ घाघ पुलिस कर्मियों की कार्यशैली के कारण जनपद की पुलिस एक बार फिर से शर्मसार हो गयी। सोशल मीडिया पर पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध उगाही का वीडियो वायरल होने से जनपद की पुलिस चर्चा में है।
वीडियो में शहर के प्रवेश मार्ग में पड़ने वाली चौकियों राधानगर व जेल चौकी के पुलिसकर्मियों द्वारा नो एंट्री और ओवरलोड वाहनों को प्रवेश देने के नाम पर वाहन चालको से अवैध वसूली की बात लगातार सामने आती रही है। शहर सीमा में प्रवेश देने के नाम पर कुछ घाघ पुलिसकर्मियों द्वारा बाकायदा सिंडिकेट बनाकर भाव तय किया जाना समझा जा सकता है वायरल वीडियो शहर के नऊवा बाग बाईपास से शहर में प्रवेश करने वाले मार्ग का बताया जा रहा है जो की जेल चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
चौकी इंचार्ज की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों द्वारा बेखौफ होकर इंट्री देने के नाम पर वसूली किया जाना तो देखा ही जा सकता है तो वहीं इंट्री के लिए रेट पूछने की आवाज को भी स्पष्ट रूप से सुना जा सकता है। चौकी इंचार्ज के सामने किये जा रहे इस भ्रष्टाचार की जड़ कितनी गहरी है यह तो जाँच के बाद ही समझ में आयेगा। वहीं पुलिस कर्मियों द्वारा किये गए इस भ्रष्टाचार ने जनपद पुलिस का सिर एक बार फिर शर्म से झुका दिया है। वही इस बाबत जब पुलिस अधिकारियों से जानकारी लेने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
रिपोर्टर @ सरवरे आलम