लखनऊ: योगी कैबिनेट की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यहां लोकभवन में संपन्न हुई।
आज की कैबिनेट बैठक में जो प्रस्ताव पास हुए वो ये है।
01.उत्तर प्रदेश राज्य योजना आयोग राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2018 का प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।
02.उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग वीनियमावली के प्रख्यापन के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।
03.जनपद प्रयागराज के महाकुंभ मेले के दौरान 10 फरवरी 2013 को मौनी अमावस्या के अवसर पर प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर हुई दुर्घटना की जांच हेतु ओकारेश्वर भट्ट माननीय न्यायमूर्ति की अध्यक्षता में गठित एकल सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग की रिपोर्ट को कमीशन ऑफ इंक्वायरी एक्ट 1992 की धारा 3 की उप धारा 4 के आधीन सदन के पटल पर रखने का प्रस्ताव पास हुआ ।
04.उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एवं डीएफसीसीआईएल द्वारा संचालित निर्माण कार्यों हेतु खनन क्षेत्रों को आरक्षित किए जाने का प्रस्ताव पास हुआ ।
05.नदियों में मस्त आखेट हेतु पट्टा/ ठेका का अधिकार दिए जाने के लिए नीति बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।
06.उत्तर प्रदेश मूल्य संवर्धित कर अधिनियम 2008 के अंतर्गत एथेनाल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री पर दोहरे कराधान को समाप्त करने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।
07.नोएडा अथॉरिटी की चल व अचल संपत्तियां सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय एवं स्नाकोत्तर शिक्षण संस्थान नोएडा को हस्तांतरित किए जाने के संबंध में प्रस्ताव पास हुआ ।
08.पंचम राज्य वित्त आयोग उत्तर प्रदेश का प्रतिवेदन अक्टूबर 2018 में की गई संस्तुतियों पर निर्णायक टिप्पणी का प्रस्ताव पास हुआ l
@शाश्वत तिवारी