5 लाख तक टैक्स नहीं लगेगा – Budget 2019 No tax till Rs 5 lakh income for individuals taxpayers सरकार ने सैलरीड क्लास के लिए इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ा दी है| फिलहाल 2.5 लाख रुपये तक की इनकम आयकर से बाहर थी तो सरकार अब इसे बढ़ाकर दोगुनी कर दिया गया है| यानी 5 लाख रुपये तक की आय को इनकम टैक्स की सीमा से बाहर किया गया है|
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इनकम टैक्स के मामले में बड़ी राहत दी है. उन्होंने सालाना 5 लाख रुपये तक की आय को टैक्स से छूट दी है | पहले 2.5 लाख रुपये की सालाना आय पर टैक्स नहीं लगता था |
इसके अलावा उन्होंने स्टैंडर्ड डिडक्शन को 40,000 रुपये से घटाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है. इससे बड़ी संख्या में नौकरी करने वाले लोगों को फायदा होगा |
इनकम टैक्स में राहत के एलान के बाद करीब 6.5 लाख रुपये सालाना कमाने वाले व्यक्ति को टैक्स नहीं देना होगा | हालांकि, इसके लिए उसे सेक्शन 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होगा |
उन्होंने मनरेगा के लिए बजट आवंटन बढ़ाकर 60,000 रुपये कर दिया है. इस वित्त वर्ष के लिए यह रकम 48,000 रुपये थी. अरुण जेटली इलाज की वजह से अमेरिका में हैं | इस वजह से पीयूष गोयल को अंतरिम बजट पेश करने की जिम्मेदारी दी गई है |