नई दिल्लीः Budget 2019 आम आमादी पार्टी के संसद संजय सिंह ने शनिवार को मोदी सरकार के आखिरी अंतरिम बजट को किसानों के हित से परे बताया है साथ ही मोदी सरकार पर निशाना भी साधा है।
आप नेता संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि क्या आपने (केंद्रीय सरकार) किसानों का कर्ज माफ किया? आपने बड़े बिजनेसमैनों का लोन माफ किया है।
उन्होंने आगे कहा कि आप किसानों को 17 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दे रहे हैं और उसे सर्जिकल स्ट्राइक बता रहे हैं। क्या यह पाकिस्तान है? याद रखिए यह भारत है, पाकिस्तान नहीं। कम से कम ऐसे शब्दों को तो इस्तेमल नहीं करें।
आपको बता दें कि शुक्रवार यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने मोदी सरकार का आखिरी अंतरिम बजट पेश किया। संसद में बजट भाषण के दौरान पीयूष गोयल ने देश के किसानों के लिए कहा कि दो हेक्टेयर से कम जमीन रखने वाले किसानों को हर साल 6000 रुपए उनके खाते में भेजे जाएंगे।
इससे हर साल करीब 12 करोड़ किसानों को फायदा होगा। इस पर सरकार करीब 70 हजार करोड़ रुपये हर साल खर्च करेगी।