नई दिल्लीः माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएडा परिसर में शनिवार को वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव ‘प्रतिभा 2019’ का आगाज हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन निबंध और फीचर लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निबंध का विषय ‘तकनीक का पारिवारिक रिश्तों पर प्रभाव’ और फीचर लेखन का विषय ‘सांस्कृतिक पुनर्वास‘ था। निबंध प्रतियोगिता में स्नातक और परास्नातक स्तर के 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, वहीं फीचर लेखन में 15 प्रतिभागी थे। आज के कार्यक्रम का समन्वयन वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. बीएस निगम ने किया।
प्रतिभा की संयोजक डॉ. मीता उज्जैन ने बताया कि सोमवार को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन, रंगोली, कार्टून व पोस्टर की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाएंगी। वहीं मंगलवार को संवाद चर्चा और तात्कालिक भाषण होगा। बुधवार को खेलकूद से संबंधित प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें बैडमिंटन, शतरंज व कैरम शामिल हैं। 14 फरवरी, गुरुवार को क्विज एवं एकल नृत्य प्रतियोगिताएं होंगी। ‘प्रतिभा 2019’ उत्सव का समापन 15 फरवरी, शुक्रवार को एकल गायन एवं एकल अभिनय प्रतियोगिताओं के साथ होगा। इस अवसर पर परिसर की सहप्रभारी रजनी नागपाल, प्रो. मोनिका वर्मा, सहायक प्राध्यापक सुरेंद्र पॉल सहित सभी शिक्षक, छात्र व कर्मचारी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन कर रहे हैं।