सर्वोच्च न्यायालय ने मांस निर्यात के लिए पशुओं के वध को प्रतिबंधित करने संबंधी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है।
याचिका में कहा गया है कि मांस निर्यात के लिए जानवरों को मारा जाना पशु क्रूरता निरोधक अधिनियम के खिलाफ है।
बीफ निर्यात में विश्व में पहले स्थान पर भारत
एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 71 प्रतिशत आबादी ऐसे लोगों की है जो खाने में मांस का उपयोग करते हैं।
कुछ दिनों पहले अमेरिका के एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट डिपार्टमेंट ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि मोदी सरकार बनने के बाद पिछले साल अक्टूबर में भारत से बीफ एक्सपोर्ट 5 फीसदी से बढ़कर 20 लाख टन हो गया था। हालांकि चीन जैसे देशों में बीफ की बढ़ती मांग इसकी वजह है।
वर्तमान सरकार में भारत बीफ निर्यात में विश्व में पहले स्थान पर पहुंच गया है। भारत में बीफ के सालाना कारोबार की रकम करीब 27 हजार करोड़ रुपये है।