ग्वालियर : मध्य प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का गुस्सा डॉक्टरों पर फट पड़ा। वो ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के दौरे पर थीं। अस्पताल में भारी अव्यवस्था देख वो ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर चिल्ला पड़ीं।
ग्वालियर के इस सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भारी अव्यवस्था थी। मरीज़ों की ठीक से तीमारदारी नहीं हो रही थी।
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने पूरे अस्पताल में घूमकर व्यवस्था का निरीक्षण किया। हर जगह अव्यवस्था देख वो गुस्से से भर गयीं।
उन्होंने ड्यूटी पर तैनात ड़क्टर की डांट लगायी कि मरीज़ की तीमारदारी ठीक से क्यों नहीं हो रही है।
डॉक्टर ने सॉरी बोला तो मंत्री का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने सबके सामने ही डॉक्टर को डांट लगायी कि सॉरी कोई एक्सक्यूज नहीं है।
वो आगे बोलीं-मंत्रियों और सरकार को लात पड़ती है। गालियां खाना पड़ती हैं। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को 5 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया कि वो जल्द व्यवस्था सुधार लें। इतना कहकर वो आगे बढ़ गयीं।
इससे पहले गुरुवार को खेल मंत्री जीतू पटवारी ने खेल अकादमी में खिलाड़ियों के फटे जूते देखकर अफसरों को डांटा था।