विजया बैंक ने चपरासी और स्वीपर पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें, उसके बाद ही आवेदन करें।
पदों के विवरण
विजया बैंक ने कुल 421 पदों के लिए आवेदन किया है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 7 मार्च, 2019
आवेदन की अंतिम तिथि: 14 मार्च, 2019
योग्यता
विजया बैंक में इन पदों के लिए वहीं उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो।
उम्र सीमा
1.03.2019 तक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 26 साल होनी चाहिए।
आवेदन फीस
जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस: 150 रुपये होने चाहिए वहीं SC/ST/PWD/एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 50 रुपये हैं। उम्मीदवार फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैकिंग के जरिए कर सकते हैं।
क्या होगा पे- स्केल
चुने गए उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 9560 से 18545 रुपये होने चाहिए।
कैसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार विजया बैंक के चपरासी और स्वीपर के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट www.vijayabank.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख और सेलेबस आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी कर दिया जाएगा।