आज जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर पर अहम फैसला होना है। अजहर मसूद पर लाए गए बैन के प्रस्ताव पर अगर आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे तक चीन कोई कदम नहीं उठाता है तो फिर यह आतंकी हमेशा के लिए बैन हो जाएगा। इस अहम फैसले से पहले अमेरिका की ओर से एक बड़ा बयान दिया गया है। अमेरिका ने अजहर पर बैन को क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए जरूरी बताया है।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट पलाडिनो ने कहा है, ‘क्षेत्रीय स्थिरता और शांति अमेरिका और चीन दोनों के हित में हैं। जैश नेता मसूद अजहर पर को आतंकी घोषित करने में असफलता इस लक्ष्य को हासिल करने से रोकती है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मसूद अजहर, जैश का संस्थापक और नेता है और किसी को प्रतिबंधित करने के लिए यूनाइटेड नेशंस में तो शर्ते हैं, उस पर वह खरा उतरता है।’ इसके साथ ही अमेरिका ने जैश को कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार बताते हुए इसे क्षेत्रीय स्थिरता और शांति के लिए एक खतरा करार दिया। 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद जैश सरगना पर बैन की आवाज फिर से जोर पकड़ने लगी है। सीआरपीएफ के काफिले पर हुए इस आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।