सिंगापुर : ब्रुनई में कठोर इस्लामिक कानून लागू किया जा रहा है जिसके तहत एडल्ट्री और गे सेक्स के दोषी पाए जाने वाले शख्स को मौत की सजा का प्रावधान होगा।
मौत की सजा फांसी के जरिए नहीं दी जाएगी बल्कि दोषी व्यक्ति को तब तक पत्थर से मारा जाएगा जब तक उसकी जान न चली जाए। ब्रूनेई के इस कानून पर विश्व समुदाय ने आपत्ति जताई है।
इसमें चोरी के लिए भी कठोर सजा का प्रावधान किया गया है। चोरी का दोषी पाए जाने पर उसके हाथ और पैर तोड़ दिए जाएंगे।
सुल्तान हसानल ने इस कानून का समर्थन करते हुए देश को संबोधित किया, ‘मैं चाहता हूं कि इस देश में इस्लामिक सीख और मजबूत हो।’
ब्रुनेई में गे सेक्स पहले से ही गैर-कानूनी है और वहां 10 साल सजा का प्रावधान है।
दंड संहिता औपचारिक रूप से 2013 में पब्लिश किया गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण इसे लागू नहीं किया जा सका।
एक एलजीबीटी ऐक्टिविस्ट ने बताया कि इस कानून से ब्रूनेई में भूमिगत रह रहे एलजीबीटी समुदाय के बीच घबराहट पैदा हो गई है।
यह दक्षिण-पूर्व एशिया या फिर पूर्व का पहला देश होगा जहां शरिया दंड संहिता को राष्ट्रीय स्तर पर लागू किया जा रहा है।
अब तक मध्य-पूर्व के अधिकांश देशों में शरिया कानून लागू है। इनमें से सऊदी अरब भी शामिल है।