लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान रामपुर में 300 से अधिक ईवीएम में खराबी की शिकायत आई है।
यह शिकायत रामपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम ने की है। इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।
इससे पहले भी अखिलेश यादव ने ईवीएम खराबी की शिकायत की थी। दूसरे चरण में ईवीएम खराबी की शिकायतों पर अखिलेश यादव ने कहा था कि यह आयोग की जिम्मेदारी है कि अगर ईवीएम खराब होने की कोई सूचना मिलती है तो वह ज्यादा से ज्यादा 15 मिनट में मशीन बदले ताकि समय से मतदान पूरा हो सके।
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘पूरे भारत में ईवीएम में खराबी या बीजेपी के लिए मतदान। डीएम का कहना है कि मतदान अधिकारियों को ईवीएम चलाने की ट्रेनिंग नहीं मिली है। 350 से अधिक ईवीएम को बदला जा चुका है। यह आपराधिक लापरवाही है। क्या हमें डीएम पर विश्वास करना चाहिए, या कुछ और अधिक भयावह है?
बता दें कि ईवीएम पर अखिलेश यादव कई बार सवाल उठा चुके हैं। बीते दिनों अखिलेश ने कहा था कि लोग टेक्नोलॉजी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं।
इस बारे में आयोग और सरकार को भरोसा दिलाना चाहिये। सपा, बसपा समेत कई दल उच्चतम न्यायालय तक अपना पक्ष रख चुके हैं।
सच्चाई यह है कि दुनिया में पहले जहां भी ईवीएम से मतदान होता था, वहां अब मतपत्रों का इस्तेमाल किया जाता है।