लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए पार्टियों के बीच घमासान जारी है। प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन सभी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश के सोलन पहुंचे। चुनावी सभा में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने अभी तक अपनी गलती नहीं मानी। राहुल ने कहा कि नोटबंदी में पीएम मोदी ने सबसे बड़ी गलती की।
वहीं, रैली को संबोधित करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साध्वी प्रज्ञा मामले को लेकर भाजपा पर तंज कसा। राहुल ने ट्वीट किया, भाजपा और RSS गॉड लवर नहीं, बल्कि गोड्से लवर हैं।’
I finally got it. The BJP and the RSS…
Are not God-Ke Lovers.
They are God-Se Lovers.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2019
इससे पहले हिमाचल में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते हैं बादलों में रडार नहीं होते, लेकिन जिन्हें जानकारी है उनकी बात वो नहीं सुनते। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के पीएम को समझ ही नहीं है। मोदी आजकल भाषण में कुछ नहीं बोलते, टीवी इंटरव्यू में पढ़कर जवाब देते हैं। मोदी ने नोटबंदी के जरिए पूरे हिन्दुस्तान को जबर्दस्त चोट मारी।
Rahul Gandhi in Solan,Himachal Pradesh: Dekhiye PM mein itna gyan hai, unhone Air Force ke logon ko kaha ghabrao mat, badalon se hume fayda milega, radar hawai jahaz ko badalon mein nahi dekh payega. Jinko samajh hai unki nahi sunte, bas apni duniya mein hain pic.twitter.com/GdxIzrsBpC
— ANI (@ANI) May 17, 2019