पाकिस्तान के रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल में धमाके की खबर है। इस धमाके के बाद कुछ लोग सोशल मीडिया पर दावा कर रहे हैं धमाके में जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर भी बुरी तरह घायल हो गया है। यह घटना रविवार की है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि धमाके में मसूद अजहर घायल हो गया, जिस कारण मीडिया को भी धमाके की कवरेज करने से रोका गया।
कुछ और लोग भी सोशल मीडिया पर इस तरह के दावे कर रहे हैं, हालांकि इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं कर पा रहा है।
धमाके के संबंध में सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है, जिसमें अस्पताल से धुआं उठता देखा जा सकता है, लेकिन अस्पताल ने इस पर कोई खबर नहीं दी है। अस्पताल की तरफ से आग लगने का भी बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि मसूद अजहर को कुछ ही वक्त पहले संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद ने वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है।
यूएन के इस फैसले के बाद पाकिस्तानी सरकार ने मसूद अजहर की सुरक्षा बढ़ा दी थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।