इंदौर में 26 जून को भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की पिटाई से नगर निगम के अधिकारी को सांस की समस्या की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंदौर नगर निगम के दल के साथ दो दिन पहले हुए विवाद के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय ने शहरी निकाय के जिस अफसर को बल्ले से पीटा था, उसे एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया है। पलासिया क्षेत्र स्थित इस निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र सिंह बायस (46) को बृहस्पतिवार देर शाम उच्च रक्तचाप की शिकायत पर आईसीयू में भर्ती किया गया। डॉक्टर ने बताया कि मरीज की हालत स्थिर बनी हुई है. आकाश (34) भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे हैं और नवंबर 2018 का विधानसभा चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने।
Madhya Pradesh: Municipal Corporation officer who was thrashed by BJP MLA Akash Vijayvargiya in Indore, on June 26, has been hospitalized after he complained of respiratory problem. More details awaited.
— ANI (@ANI) June 28, 2019