इंग्लैंड ने बुधवार को न्यूजीलैंड को हराकर विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
दूसरी टीमों की हार और जीत की उम्मीदों पर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल की राह देख रही पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड की जीत से झटका लगा है।
विश्व कप से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम के पूर्व खिलाड़ियों को इंग्लैंड की जीत पच नहीं रही है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मुकाबला फिक्स था।
दोनों टीमों ने हर वो कोशिश की जिससे कि पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएं।
पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में लतीफ ने कहा कि ‘जब न्यूजीलैंड के 4 विकेट गिर गए थे तब इयोन मॉर्गन ने आदिल राशिद और जो रूट से गेंदबाजी कराई ताकि हार का अंतर कम हो सके।
इसके अलावा इंग्लैंड ने जानकर धीमी बल्लेबाजी की ताकि वे 370 या उससे अधिक का स्कोर नहीं बनाएं और हार का अंतर कम हो सके।’