अपने विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने शनिवार को दावा किया कि हिंदुस्तान में ‘‘कुछ बड़ा’ होने वाला है और 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने की तैयारी चल रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘अमरनाथ यात्रा पर जो रोक लगाई गई है उसके पीछे बड़ा उद्देश्य है। उद्देश्य है 15 अगस्त को कश्मीर में झंडा फहराने का जिसको लेकर तैयारियां चल रही हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जल्द ही सपा नेता आजम खान को ‘‘जेल के अंदर डलवाने वाले हैं।’’
उन्नाव कांड के आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर के बारे में साध्वी प्राची ने कहा, ‘‘भाजपा ने उन्हें तुरंत पार्टी से बाहर निकाल कर काफी अच्छा निर्णय लिया और ऐसे आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।’’
बता दें कि साध्वी प्राची अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहती है। इससे पहले कहा था कि मुस्लिम कारीगरों के हाथों बनी कांवड़ ना खरीदने की अपील की है।
साध्वी प्राची ने कहा कि हरिद्वार में जो लोग कांवड़ बना रहे है वो मुस्लिम हैं। कांवड़ियों को उनका बहिष्कार कर देना चाहिए।
साध्वी ने कहा था कि मुस्लिम महिलाएं हिन्दू धर्म को अपना लें। ऐसा करने से वे तीन तलाक और हलाला जैसी बुराइयों से बच पाएंगी।