नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता का AIIMS में इलाज चल रहा है। उसके स्वस्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। इसी बीच लखनऊ के केजीएमयू अस्पताल से पीड़िता की कराई गई कल्चर टेस्ट रिपोर्ट सामने आई है। इस कल्चर रिपोर्ट में खून में खतरनाक बैक्टीरिया पाया गया है। चिंता करने वाली बात ये है कि इस बैक्टीरिया को खत्म करने वाली 7 प्रमुख दवाओं में से 6 बेअसर पाई गई हैं। केजीएमयू अब इस रिपोर्ट को एम्स भेजेगा। वहीं पीड़िता का वकील अभी भी कोमा में है।
बता दें कि रायबरेली सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पीड़ित युवती को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां वेंटीलेटर यूनिट में उसका इलाज चला। बाद में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों पर पीड़िता को पांच अगस्त को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान पीड़िता का कल्चर टेस्ट किया गया था जिसकी रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में घातक ब्लड इंफेक्शन मिला है. उसके खून में एंटिरोकोकस बैक्टीरिया पाया गया है, जिसकी वजह से अधिकतर एंटीबायोटिक बेअसर पाई गईं।
हालांकि केजीएमयू के प्रवक्ता के मुताबिक आइसीयू में भर्ती मरीजों को दी जाने वाली प्रमुख एंटीबायोटिक के प्रभाव की टेस्टिंग की गई. लैब में ड्रग सेंसिटीविटी टेस्टिंग में सात एंटीबायोटिक दवाओं की जांच की गई। उसमें से पीड़िता पर छह एंटीबायोटिक बेअसर पाई गईं. विशेषज्ञों ने इसे मल्टी ड्रग रेजिस्टेंस करार दिया. पीड़िता में एंटिरोकोकस बैक्टीरिया की पुष्टि हुई है। इसकी रिपोर्ट एम्स भेज दी जाएगी।