नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता और देश की पूर्व विदेश मंत्री रहीं सुषमा स्वराज की अस्थियों का आज गढ़मुक्तेश्वर में विसर्जन किया जाएगा, सुषमा के परिजन गुरुवार सुबह लोधी श्मशान घाट से अस्थियां जुटाकर गढ़मुक्तेश्वर के लिए रवाना हो गए हैं, आपको बता दें, सुषमा स्वराज का मंगलवार देर रात निधन हो गया था, उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, इसके बाद बुधवार को सुषमा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था।
उनके निधन पर दुख जताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सुषमा के पति स्वराज कौशल को पत्र लिखा। पत्र में उन्होंने लिखा कि उनकी विरासत हमेशा जीवित रहेगी और करोड़ों भारतीयों के जीवन को छूती रहेगी।’ गांधी ने सुषमा स्वराज को एक असाधारण सांसद और एक प्रतिभाशाली वक्ता बताते हुए कहा कि उनकी मृत्यु से बहुत दुःख पहुंचा है।
आपकी पत्नी श्रीमति सुषमा स्वराज जी अद्भुत सांसद और प्रतिभाशाली वक्ता थीं। विदेश मंत्री के तौर पर जरूरतमंद लोगों के लिए उनके जिम्मेदार रुख और लगन की वजह से उन्हें दुनियाभर में सम्मान मिला। उनका खराब स्वास्थ्य भी जनता के प्रति उनकी भावना के आड़े नहीं आया।
Shri @RahulGandhi expresses his condolences to Shri Kaushal ji on the passing of Smt Sushma Swaraj. pic.twitter.com/DXtt6zJGjC
— Congress (@INCIndia) August 7, 2019
आपको बता दें कि इससे पहले भी ट्विटर पर राहुल गांधी ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताया था, राहुल ने लिखा था कि मैं सुषमा स्वराज जी के बारे में सुनकर आश्चर्यचकित हूं, वह एक अद्भुत राजनेता थीं, जबरदस्त वकर्ता और बेहतरीन सांसद। उनकी हर राजनीतिक दल से दोस्ती थी। दुख की इस घड़ी में मेरी उनके परिवार के साथ संवेदना है, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे, ओम शांति।
Shri Rahul Gandhi pays his respects to the late Smt. Sushma Swaraj. pic.twitter.com/7KBFpwhVy9
— Congress (@INCIndia) August 7, 2019
मालूम हो कि पूर्व विदेश मंत्री को इससे पहले भी किडनी के खराब होने की समस्या के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था, साल 2016 में किडनी खराब होने के कारण उन्हें डायलिसिस पर रखा गया था,वो डायबिटीज की पुरानी बीमारी से भी जूझ रही थीं, सुषमा करीब 20 साल से भी ज्यादा समय से डायबिटीज से पीड़ित थीं।