बीजेपी सांसद हंसराज हंस शनिवार को जेएनयू पहुंचे। जहां वे जम्मू-कश्मीर से हटाए गए अनुच्छेद 370 पर बोले।
इसके साथ ही उन्होंने जेएनयू का नाम बदलने की भी पेशकश की। हंसराज हंस ने कहा, ‘कश्मीर अब वाकई जन्नत बनने जा रहा है। मेरी यही दुआ है कि बम न चलें। सब अमन चैन से रहें। मैं कहता हूं इसका नाम बदलकर एमएनयू कर दो। मोदी जी के नाम पर भी कुछ होना चाहिए।’
हंस ने आगे कहा कि बंदा इधर का मरे या उधर का मरे जाता एक मां का बेटा ही है। हमारे बुजुर्गों ने गलतियां की हैं, हम भुगत रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर हंस ने कहा कि मोदी जी ने नामुमकिन चीजों को मुमकिन करके दिखाया है। इसीलिए कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है।
बता दें कि हंसराज हंस जेएनयू में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले भी लोकसभा में बोलते हुए हंसराज हंस पीएम मोदी की तारीफ कर चुके हैं।
इसके साथ ही पंजाब में नशाखोरी को खत्म करने के लिए मजबूत कदम उठाए जाने की मांग भी कर चुके हैं।
उत्तर पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद और मशहूर गायक हंसराज हंस लोकसभा में भी शायराना अंदाज में अपनी बातें रखते हैं।
हाल ही में उन्होंने सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के सामने कविता सुनाई। उन्होंने कहा, ‘जिंदगी दी है तो जीने का हुनर भी देना, पांव बख्से हैं तो तौफीके सफर भी देना। गुफ्तगूं तूने सिखाई है कि मैं गूंगा था, अब मैं बोलूंगा तो बातों में असर भी देना।