नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया, 31 घंटे के हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद दिल्ली में सीबीआई ने चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से गिरफ्तार किया, आज सीबीआई उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी, तो वहीं चिदंबरम की ओर से आज ही जमानत याचिका दायर की जाएगी।
इस पूरे प्रकरण पर आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने जबरदस्त ढंग से चुटकी ली है, उन्होंने ट्वीट किया है कि Moral of the story- ‘तोता’ किसी का नहीं ‘होता’। कुमार विश्वास का यह तंज कांग्रेस के नेताओं के लिए है।
Moral of the story- “तोता” किसी का नहीं “होता” 😷🙏
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 21, 2019
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोयला खदान आवंटन घोटाले की जांच रिपोर्ट के मूल तत्व में बदलाव को लेकर सरकार और सीबीआई की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि सीबीआई तो ‘पिंजरे में बंद तोते’ जैसी है।
जाँच राजनीति प्रेरित हो सकती हैं,आज के गृहमंत्री/प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ वर्षों होती रही हैं ! लेकिन राजनिति में होकर,देश के पूर्व क़ानून/गृहमंत्री/वित्तमंत्री जी, क़ानून से भागकर आप अपना और अपने दल का पक्ष कमजोर ही कर रहे हैं ! निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए #ChidambaramMissing
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 21, 2019
गिरफ्तारी से पहले जब चिदंबरम लापता थे, तब भी कुमार विश्वास ने उनके लिए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा था कि जांच राजनीति प्रेरित हो सकती है। आज के गृहमंत्री/प्रधानमंत्री के खिलाफ वर्षों होती रही है! लेकिन राजनीति में होकर देश के पूर्व कानून/गृहमंत्री/वित्तमंत्री जी, कानून से भागकर आप अपना और अपने दल का पक्ष कमजोर ही कर रहे हैं! निर्दोष हैं तो मैदान में लड़िए।
बता दें कि गिरफ्तारी से पहले पी चिदंबरम ने बुधवार रात को कांग्रेस दफ्तर पहुंचकर प्रेस कांफ्रेस की थी। उन्होंने खुद को बेगुनाह बताया। उन्होंने कहा कि मुझे और मेरे बेटे को फंसाया जा रहा है। मेरा नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है। चिदंबरम ने आगे कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए हैं। इस मामले में उनके और परिवार के खिलाफ कोई चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद आजादी है, उन्हें अगर जिंदगी और आजादी के बीच में चुनने कहा जाए तो वे आजादी चुनेंगे।